Advertisement Section

केदारनाथ धाम में किसी भी प्रकार से कोई गंदगी न हो

Read Time:3 Minute, 48 Second

 

श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निकलने वाले वेस्ट मेटरियल के उचित प्रबंधन हेतु उपयोग में लाए जाने वाली प्लास्टिक पानी, कोल्ड ड्रिक्स की बोतलों एवं अन्य मल्टी लेयर प्लास्टिक पैकिंग में आने वाले खाद्य सामग्री में क्यूआर कोड सिस्टम का उपयोग किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में लोनिवि गेस्ट हाउस गुप्तकाशी में व्यापार मंडल के अध्यक्षों, जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कीहै।

बैठक में उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए यात्रा मार्ग में एवं केदारनाथ धाम में किसी भी प्रकार से कोई गंदगी न हो एवं यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पानी, कोल्ड ड्रिंक एवं अन्य मल्टी लेयर प्लास्टिक पैकिंग में आने वाली खाद्य सामग्री के रैपर किसी भी दशा में यात्रा मार्ग एवं धाम में न फेंके जाएं, इसके लिए सभी पानी, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें एवं अन्य मल्टी लेयर प्लास्टिक की पैकिंग में आने वाली सामग्री को पूर्व व्यवस्था के तहत क्यूआर कोड सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।

जिससे कि उनसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा तथा प्लास्टिक एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें वापस करने पर लिया गया अतिरिक्त शुल्क वापस वापस किया जाएगा ताकि तीर्थ यात्री पानी की बोतलें, प्लास्टिक पैकिंग में आने वाली सामग्री को रास्ते एवं धाम में न छोड़े इस व्यवस्था में सहयोग करने के लिए उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं व्यापारियों से बिक्री की जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों व अन्य मल्टी लेयर प्लास्टिक पदार्थों में क्यूआर कोड अनिवार्य रूप से लगाने को कहा, ताकि यात्रा मार्ग एवं धाम में स्वच्छता बनी रहे।
उन्होंने सुलभ इंटरनेशल, रिसायकिल कंपनी एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग से निकलने वाले कचरे के निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की कोई गंदगी न होने पाए। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग एवं विभिन्न पड़ावों पर जाम की स्थिति न हो इसके लिए यातायात संचालन की उचित व्यवस्था की जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री का पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट-2023’ में खटीमा से वर्चुअल प्रतिभाग किया।
Next post मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन