Advertisement Section

कांग्रेस विधायक राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों तक का सम्मान नहीं कर रहे

Read Time:1 Minute, 58 Second

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में जो मूलभूत अंतर है वह 2 वर्ष पश्चात गैरसैंण में आयोजित हो रहे बजट सत्र में कांग्रेस के विधायकों द्वारा दिखाई जा रही अनुशासनहीनता से स्पष्ट हो जाता है। देश में इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र विरोधी रही है।
देवभूमि की जनता देख रही है कि हम गैरसैंण में जहां एक ओर सत्र चलाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हंगामा कर गैरसंैण में सत्र नहीं चलने दे रही है। राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा कर के कांग्रेस ने स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा को तोड़ दिया है। कांग्रेस के विधायक माननीय राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों तक का सम्मान नहीं कर रहे, यह हमारी संस्कृति के ठीक विपरीत आचरण है। खैर, जब इनके नेता विदेशों में जाकर भारतीय लोकतंत्र के बारे में अपशब्द कह सकते हैं तो इनसे और अधिक क्या उम्मीद की जा सकती है।
फिर भी मैं विपक्ष के सभी सम्मानित सदस्यों से आवाह्न करता हूं कि वे अभी भी सत्र के बचे हुए समय का सदुपयोग कर स्वस्थ लोकतंत्र की हमारी महान परंपरा का सम्मान करें। आइए, मिलकर एक श्रेष्ठ उत्तराखंड का निर्माण करें जहां वैचारिक असहमति के लिए तो पर्याप्त जगह हो परंतु अंधविरोध के लिए कोई जगह नहीं हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मंत्री ने कहा अप्रैल माह में होगा संस्थान का निर्माण कार्य शुरू संस्थान के बन जाने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
Next post विभिन्न व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाएगा