उत्तराखंड का शेर हरक सिंह बहु सहित कांग्रेस में किया प्रवेश हरक सिंह सभी पार्टियों के लिए हँसमुख नेता हाजिर जबाव जनपक्षधर का नेता हैं सबकी चाहत हरक रावत
देहरादून। भाजपा से निकाले गए चर्चित मंत्री हरक सिंह रावत ने पांच दिन के इंतजार के बाद अखिर कांग्रेस की सदस्यता ले ही ली। उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गोसाई कांग्रेस के वार रूम में पहुंची हैं।
चर्चाएं हें कि हरक सिंह के स्थान पर उनकी बहू अनुकृति को कांग्रेस टिकट देगी। उन्हें लैंसडाउन से टिकट दिया जा सकता है। हरीश रावत उनकी कांग्रेस की ज्वाइनिंग में सबसे बड़ी बाधा बन रहे थे। हरक ने पिछली दफा कई विधायकों के साथ भाजपा में जाकर उनकी सरकार को गिरा दिया था। हरक ने अपनी गलती के लिए कल ही हरीश रावत से माफी मांगी थी।अब बीजेपी को उनके 6वर्ष के लिए निष्कासन से पछतावा हुआ और उन्होंने उनका निष्कासन रद्द भी कर दिया था ।साथ कुछ सीटों की घोषणा भी रोके हुये थी ऐसा ही कांग्रेस में प्रत्याशी यों के नामो की घोषणाएं रोके रखा गया था।यह महज संयोग नहीं है ।इसके लिए विकल्प के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह पहले से अपने मेलमुलाकत सोनिया गांधी एंव प्रियंका गांधी से अपने पक्ष के लिए करवाते रहे हैं।