Advertisement Section

कई राजनीतिक दलों के सदस्य भाजपा में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Read Time:4 Minute, 51 Second

देहरादून। भाजपा की नीतियों नेतृत्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। इस अवसर पर शामिल होने वाले सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट कहा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री धामी के जिन कामों से प्रभावित होकर आप सभी यहां हैं अब हम सबको मिलकर उन कामों को और अधिक आगे बढ़ाना है। पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी नवांगुत लोगों का फूल माला से स्वागत करते हुए पटका पहनाकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कही न कहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शानदार कार्यों का ही परिणाम है कि भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भाजपा के राष्ट्रवादी विचारों एवं विकास परक राजनीति से जुड़ने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ता हम से लगातार संपर्क में हैं। यही वजह है कि पार्टी विधानसभा स्तर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी में शामिल करने के लिए लगातार कार्यक्रम कर रही है । पार्टी की सदस्यता लेने वालों में यूकेडी डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ताअनुप पंत ने कहा, हमारे लिए गर्व की बात है भाजपा की विचारधारा और नेतृत्व से जुड़ना । वही पार्टी में शामिल होने वाली स्वराज पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी रौतेला ने भरोसा दिलाते हुए कहा, अभी बड़ी संख्या में राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता लेने के इच्छुक हैं जिन्हें प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों के बाद क्षेत्र में बड़े कार्यक्रमों के साथ शामिल किया जाएगा । इस अवसर पर जिन विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली उनमें प्रमुख नामों में शामिल हैं दुर्गा प्रसाद, मोहन बिष्ट, जेपी ममगई, सुरेंद्र सुंद्रियाल, अशोक बिष्ट, गजेंद्र बडोला, निरंजन पंथ, किरण शर्मा, दीपा रौथान, दीपा रावत, शोभा सुंदरम, कृष्णा गहरवार, लक्ष्मी नेगी, ज्योति बुटोला, सीमा राणा, दीपा बुटोला, ममता रावत, दयावंती बिष्ट, वंदना सिंह, वृंदा सावंत, यशोदा भंडारी, पिंकी नेगी, सविता बमराडा, अंजू पैन्यूली, मंजू पैन्यूली, ममता जोशी, दर्शनी काला, दर्शनी रावत, गीता कौर, बीना नेगी, हिमानी रावत, विमला रावत, उमेश पुंडीर, राजीव तिवारी, राजीव पुरी, मनोज पुरी, गोलू भारती, अभिषेक धौंढीयाल, मनीष, हेमंत डिमरी, अतुल शर्मा, जगबीर सिंह मंसाराम पंत, कांता प्रसाद पंत, एसपी नौटियाल, अनुसूया प्रसाद डोबरियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ऋषिकेश महापौर अनीता ममर्गाइं, ऋषिकेश जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, सुभाष बड़थ्वाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी मौजूद थे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जनप्रतिनिधियों की बात को अनसुनी करने वालों पर संवैधानिक दायरे में होगी बड़ी कार्यवाहीः महेंद्र भट्ट
Next post महाराजा अग्रसेन का जीवन सदैव जनसेवा और सद्कार्यों के लिए समर्पित रहाः सीएम