उत्तराखंड देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ वन्दना रावत –
सेवा में,
श्रीमान निदेशक महोदय
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास
नंदा की चौकी देहरादून ।
विषय ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में
महोदय निवेदन इस प्रकार से है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा मैराकी के कार्य करने के लिए
लगातार वाध्य किया जा रहा है जबकि आप को पूर्व में ही संगठन द्वारा अवगत कराया गया था कि विभागीय फोनों पर रिचार्ज ना होने के कारण कार्य को करना असंभव है और इस समय रिचार्ज की दर बढने से कारण सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं परेशान है ।
महोदय आपको अवगत कराना है कि विभाग द्वारा सेनेटरी नैपकिन की पेटियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भेजने के लिए बाध्य किया जा रहा है जबकि पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि सेनेटरी नैपकिन फ्री में वितरित किए जाएंगे ।
लेकिन मंत्री जी की घोषणा धरी की धरी रह गई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटरी नैपकिनओं को बेचने के लिए बाध्य किया जा रहा है ।
महोदय संगठन आपसे निवेदन करता हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जब तक उनके फोन रिचार्ज का पैसा नहीं आता है तब तक कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मैराकी का कार्य विभाग को देने में असमर्थ रहेगी और सैनिटरी नैपकिनओं का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी बेचा जाना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं एक शर्मनाक बात बन चुकी है जो कि खुद बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा ही नैपकिन को लेकर पहले ही फेसबुक पर बहुत बवाल हो चुका है ।
महोदय आप से उम्मीद ही नहीं अपितु विश्वास भी है कि हमें सहयोग करेंगे ।
धन्यवाद ।
श्रीमती रेखा नेगी
प्रदेश अध्यक्षा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड