Advertisement Section

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण के लिए व स्वीकृत मानचित्रों में आंशिक विचलन से भवनों को शमन कराने के उद्देश्य से शमन कैंप का आयोजन किया गया।

Read Time:2 Minute, 1 Second

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण के लिए व स्वीकृत मानचित्रों में आंशिक विचलन से भवनों को शमन कराने के उद्देश्य से शमन कैंप का आयोजन किया गया। एमडीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को विभिन्न सेक्टरों में वादों के निस्तारण को शमन कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में एमडीडीए द्वारा शमन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शमन कैंप के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। शनिवार को प्राधिकरण कार्यालय में सेक्टर 6 व 7 से संबंधित सभी प्रकार के आवासीय व गैर आवासीय वाद पत्रावलियों से संबंधित शमन कैंप का आयोजन किया गया। मानचित्र शमन कैंप में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त सचिव के अतिरिक्त एचसीएस राणा अधीक्षण अभियंता, अजय माथुर अधिशासी अभियंता, अजय मलिक सहायक अभियंता व अन्य सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंता व वाद लिपिक उपस्थित रहे। बारिष के बावजूद शमन कैंप में लगभग 25 से 30 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुनवाई उपरांत उनसे संबंधित वादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए 21 पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए 1,75,00000 रुपये की धनराशि आरोपित की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पाताल भुवनेश्वर गुफा किसी आश्चर्य से कम नहीं है। इसके रास्ते में दिखाई देती हैं धवल हिमालय पर्वत की नयनाभिराम नंदा देवी, पंचचूली, पिंडारी, ऊंटाधूरा आदि चोटियां।
Next post डीएम ने दिए आढ़त बाजार सड़क चौड़ीकरण को संपत्तियों का चिन्ह्नीकरण कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश