Advertisement Section

भाजपा ने आईटी विभाग के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों की सूची जारी की

Read Time:2 Minute, 11 Second

देहरादून। भाजपा द्वारा आईटी विभाग के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की सूची जारी की गयी है। पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति से प्रदेश आईटी सयोजक अजीत नेगी द्वारा सभी जिलों के आईटी सयोजक एवं सह सयोजकों की सूची जारी की गई है। जिनमें उत्तरकाशी के लिए दीपक नौटियाल व हेमराज रावत, चमोली के लिए हीरा बिष्ट व सुरेंद्र पुंडीर, रुद्रप्रयाग प्रवीण नेगी व विकास नौटियाल, प्रशांत जोशी व गोपाल सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण सुभाष रावत व हर्षवर्धन, देहरादून महानगर विपिन खंडूड़ी व सूरज चंद, ऋषिकेश रोहित भारद्वाज व चंदन जायसवाल, हरिद्वार सचिन निशित व अरुण आर्य, रुड़की सुशील रावत व नितिन शर्मा, पौड़ी मनीष ममगाई व आशीष थपलियाल, कोटद्वार रजनीश चैधरी व विवेक बिंजौला, पिथौरागढ़ राकेश भट्ट व नवीन सिंह भंडारी, बागेश्वर कमल भौर्याल व विजय लोबियाल, रानीखेत गिरधर सिंह बिष्ट व तारा सिंह नेगी, अल्मोड़ा गोविंद सिंह मटेरा व सागर सिंह गंगोला, चंपावत बलवंत गिरी व चंद्रशेखर गुरुरानी, नैनीताल अमित चैधरी व मनीष पाल, काशीपुर कुणाल रस्तोगी व शुभम मेहरा, उधम सिंह नगर मोहन तिवारी व अंकित पाठक शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एडवोकेट नवीन को युवा मोर्चा में जिम्मेदारी, उत्साहित हुई युवाशक्ति
Next post बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मार्च 2023 के लाभार्थियों के खातों में किया धनराशि का किया हस्तांतरण