देहरादून। आंगनवाड़ी केंद्रों को आपूर्ति होने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) का भुगतान कराने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरि चंद्र सेमवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
श्री सेमवाल ने आश्वासन दिया कि शासन द्वारा दो-तीन दिन के भीतर राज्य के संसाधनों से लगभग ₹50 करोड़ जारी हो जाएंगे द्य दो-तीन सप्ताह पहले मोर्चा द्वारा श्री सेमवाल से भुगतान कराए जाने को लेकर वार्ता की गई थी, जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भुगतान बहुत जल्द हो जाएगा, लेकिन कुछ वित्तीय एवं तकनीकी कारणों से भारत सरकार से धनराशि जारी नहीं हो सकी। नेगी ने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाओं को जून 2022 से नवंबर 2022 तक का सरकार द्वारा टीएचआर का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण व्यापारियों की देनदारी ने इनका जीना दूभर कर दिया है तथा व्यापारी इनको नोटिस पर नोटिस भेज रहे हैं।