Advertisement Section

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान की अध्यक्षता में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई।

Read Time:3 Minute, 13 Second

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान की अध्यक्षता में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक का संचालन मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान ने कहा कि यदि स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा गोल्डन कार्ड में सुधार नहीं किया जाता है तो सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के पूर्व प्रस्ताव के अनुरूप 17 मई को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी पेंशनर्स आन्दोलन के लिये तैयार रहेंगे। संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों बीनू माझी, पुष्पा बंगवाल एवं पूर्णा नन्द बहुगुणा का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने स्वास्थ्य प्राधिकरण से मांग की है कि जिन पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण मेंअंशदान की अधिक कटौती की गयी उनकी अधिक काटी गयी धनराशि सम्बंधित कोषागार से पेंशनर्स के बार-बार अनुरोध पर उनके बचत खातों में वापस किया जाना न्यायोचित है।बैठक में शीला रतूडी,महालक्ष्मी बिजल्वाण, प्रेमावती पाण्डेय, विमला बहुगुणा ,जबरसिंह पंवार, हंसलाल असवाल, विजेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह भंडारी, भोला सिंह  बिष्ट, जयपाल सिंह नेगी, बुद्धि राम सेमवाल, सुन्दर लाल बिजल्वाण,अनुसूया प्रसाद पैन्यूली,गोपालदत्त खंडूडी, जगमोहन थलवाल,अब्बल सिंह चैहान, दिनेश प्रसाद बिजल्वाण, राम प्रसाद रयाल,ओम प्रकाश थपलियाल,सूरत सिंह रावत, विशाल मणि डबराल, बलवीर सिंह पंवार,शंकर दत्त पैन्यूली,कैलाश चन्द्र पैन्यूली,प्रेम दत्त डिमरी, अरविंद तोमर,क्षेत्रपाल सिंह नेगी,संग्राम सिंह राणा,प्रेमसिंह चैहान,एम.पी.गैरोला,गोरा सिंह पोखरियाल,प्रेम सिंह मस्तवाल, ओम प्रकाश थपलियाल, मोहन सिंह रावत,प्रेमबहादुर थापा आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सरकार द्वारा तोर, झंगोरा, काला भट्ट को भी नयी पहचान दिलाने के लिए विशिष्ट कार्य किया जा रहा है।
Next post .जे.वी.एन.एल, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध खननः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल