देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
विधानसभा समान्य निर्वाचन 2022 के प्रतिनिधि बनने के लिए चुनाव के लिए नामांकन कैंट विधानसभा क्षेत्र से गीता चंदोला प्रसिद्धि समाज सेवी ने दिनांक 25.01.2022 को निर्दलीय प्रतियासी ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें (बसंत विहार से ) अमित आनंद ,शिवा गैरे , नारायणी ,निशा,अभिषेक श्रीवास्तव, आशा वर्मा, अजय चौहान ,राधा गुप्ता , पीयूष धीमान,आजाद अली आदि ने प्रस्तावक के रूप में अपना समर्थन वयक्त किया गीता चंदोला अभी तक निर्दलीय प्रतियासी के रूप में खड़ी होने पर सभी वर्णो से उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहती है
गीता चंदोला एक विशव स्तरीय समाज सेविका है जो उत्तराखंड की अर्थ व्यवस्था को बदलने के लिए सकारात्मक ऊर्जा अपने अंदर जज्बे के रूप में समेटे हुए है और उसको कार्य रूप में परणीत करने के लिए जन प्रतिनिधि के तोर पर सरकार के माध्यम से कार्य करना चाहती है जनता के बीच मे संपर्क बनाने के लिये विभिन्न संगठनो ने उनका स्वगात करना चाहा ओर उनके साथ मिलकर चुनाव में सहयोग करने के लिए कहा इस दौरान उनके समर्थन में सामाजिक सुभाष पुरोहित नरेंद्र सिंह सजवाण सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे ।