Advertisement Section

बॉक्सिंग टीम के चयन को जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी संजीव कुमार रेफरी नामित  

Read Time:3 Minute, 23 Second

टिहरी। चाइना में आयोजित 19वे एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के चयन हेतु बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी को रेफरी एवं जज के रूप में नामित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चाइना में 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक 19वंे एशियाई खेल आयोजित किए जाने हैं। भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम का चयन दिनांक 06 से 09 जून 2023 तक नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में आयोजित  किया जाएगा, जिसमें वे रेफरी एवं जज के रूप में चयन ट्रायल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संजीव कुमार पौरी इससे पूर्व भी 19वे एशियाई खेलों हेतु भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल जोकि दिनांक 09 मई से 12 मई 2023 तक नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में ही आयोजित किया गया था, में रेफरी एवं जज के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। श्री पौरी बाॅक्सिंग खेल में 5 बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं जज है तथा कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में रेफरी एवं जज के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
श्री पौरी की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम पंवार, घनसाली शक्ति लाल शाह, प्रतापनगर विक्रम नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार गढ़वाल, निदेशक खेल उत्तराखंड जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष अजय सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ महासचिव गोपाल खोलिया, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, फुटबॉल संघ महासचिव देवेंद्र राणा, उप क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वनाथ राजपूत आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post केन्द्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने की पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति से एक पेड़ लगाने की अपील
Next post सीएम धामी ने गोपाल गौलोक धाम चोपड़धाम में किया गौ प्रतिष्ठापीठ का लोकार्पण