Advertisement Section

नशा मुक्ति का संकल्प लें युवाः ललित जोशी

Read Time:2 Minute, 48 Second

देहरादून |डीएवी कॉलेज में छात्र संघ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कॉलेज में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने अपने छात्र राजनीति के अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा एबीवीपी का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने खुद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में काम किया था। यह एकमात्र संगठन है जहां विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर काम करते ईस मौके पर सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन ललित मोहन जोशी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, और हमारे वीर तब और मजबूत हो जाएँगे जब आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस डीएवी कॉलेज का प्रत्येक युवा संकल्प लें कि वह नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद का सबसे बड़ा हथियार नशा है, और यह नशा हमारी जड़ों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमें इस देवभूमि की आन बान शान को बचाना है तो नशे के खिलाफ हम सबको लड़ना होगा, मरना होगा ताकि एक माँ के सुहाग की रक्षा की जा सके, एक बच्चे को अनाथ होने से बचाया जा सके। ताकि एक माँ बाप के बुढ़ापे की लाठी को टूटने से रोका जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में विधेयक को पास कराकर ऐतिहासिक कार्य किया. डॉ. धन सिंह रावत
Next post मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल मेघना बल्लभ जोशी को मिलीट क्वीन के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया