Advertisement Section

भाषण और नारेबाजी के शोर मे मौन पहली बार दिखा

Read Time:3 Minute, 48 Second

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर वह न्यायिक प्रक्रिया में राहत पर जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ दुखद अंकिता मामले में न्यायिक प्रक्रिया पर अविश्वास जता रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज कसते हुए कहा कि भाषणबाजी के शोर में कांग्रेस का मौन उपवास प्रदेशवासियों ने पहली बार देखा है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेताओं के मौन उपवास पर निशाना साधते हुए उपवास को संवेदनहीन और गैरजिम्मेदार राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में सरकार की तरफ से दोषियों को सजा दिलाने के लिए मजबूती से पक्ष रखा जा रहा है। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर 24 घंटे में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर 48 घंटे में शव को बरामद किया गया। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और साथ एसआईटी जांच से सभी पुख्ता सबूत जुटा कर पीड़ित परिजनों की सहमति से न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। प्रदेश की जनता धामी सरकार के प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट है जिसका नतीजा है कि इसी विषय को लेकर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों में जनता नहीं शामिल हो रही है। लेकिन कांग्रेस नेता सच्चाई स्वीकारने के बजाय गढ़वाल और उत्तराखंड की जनता को ही अपशब्द कह रहे हैं।
श्री भट्ट ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा मौन उपवास पहली बार देखा है जहां भाषणबाजी और नारेबाजी के साथ मौन चल रहा हों । उन्होंने व्यंग किया कि  कांग्रेस नेताओं को मौन ही रहना चाहिए क्योंकि वे जब बोलते हैं तो कभी गढ़वाल उत्तराखंड का अपमान कर देते हैं तो कभी उनके शीर्ष नेता राहुल पूरे ओबीसी समाज का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, एक दिन पहले ही ये सभी नेता राहुल को मिली फौरी राहत को न्यायिक प्रक्रिया की जीत बता कर हंगामा कर रहे थे और आज अंकिता मर्डर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जारी न्यायिक प्रक्रिया पर अविश्वास जताते हुए मौन धारण करने का नाटक कर रहे हैं। कल तक यही सजा पर तात्कालिक रोक को न्याय, संविधान लोकतंत्र की जीत से जोड़कर सत्यमेव जयते का नारा लगा रहे थे। आज नए सिरे से जांच की मांग और भ्रमित करने वाले आरोप लगाकर न्यायालय में चल रही प्रक्रिया पर अविश्वास पैदा कर उसे बाधित करने का षड़îंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सकारात्मक राजनीति और जिम्मेदार विपक्ष के दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जोशीमठ विकास खंड के स्यूण गांव के ग्वाड तोक में बादल फटा।
Next post कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड को एक बैठक