देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त पैन्यूली की अध्यक्षता एवं संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि निर्मल अस्पताल ऋषिकेश को भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में गोल्डन कार्ड की सुविधा हेतु सूचीवद्ध करवाये जाने हेतु निर्मल अस्पताल से वार्ता जारी है। प्रान्तीय सरक्षक आर. एस.परिहार ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के प्रति संगठन संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यदि शासन समय रहते पेन्शनर्स की समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो 15 अगस्त के पश्चात संगठन धरना प्रदर्शन के लिये वाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाई, संगठन मंत्री आर.एस.विरोरिया, हृदय राम सेमवाल, मुनिकीरेती शाखा के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान, कोषाध्यक्ष जबरसिंह पंवार,डोईवाला के अध्यक्ष धर्मसिंह कृषाली,मंत्री सोहन सिंह नेगी,ऋषिकेश ग्रामीण के अध्यक्ष कान्ताप्रसादजोशी,कोषाध्यक्ष सब्बल सिंह राणा,प्रेम सिंह चैहान,वी.पी.कण्डवाल,हँस लाल असवाल,सौकार सिंह असवाल, खुशहाल सिह राणा, विशाल मणि पैन्यूली,विजेंद्र सिंह रावत, वाचस्पति कुकरेती,गोपाल दत्त खंडूडी,कृष्ण कुमार वर्मा,क्षेत्रपाल सिंह नेगी,ज्ञानसिंह रावत,विरेंद्र शंकर,तारा सिंह बिष्ट,सुरेश थपलियाल,शीला रतूडी,अमिता तिवारी,ममता रावत आदि उपस्थित रहे।