देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के बहुमुखी विकास के विजन को लेकर रितु खंण्डूरी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी है। विधानसभा में जनहित के रूके हुए कार्यो को पूरा कर जनता का राहत देना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। चुनाव जीतने के बाद रितु कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास का खाका तैयार कर जनसंमस्याओं का निराकरण करेगी।
इस बार कोटद्वार सीट पर लोगों की निगाहें टिकी है। खास बात यह है कि इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खण्डूडी की बेटी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी है। ऋतु खंडूड़ी पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा सीट से विधायक रही है। लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काट कर कोटद्वार सीट पर चुनाव मैदान में उतारा है। कोटद्वार सीट पर वर्ष 2012 में पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी चुनाव हार गए थे। उन्हें कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी ने 4623 मतों से हराया था। भुवन चंद्र खंडूड़ी को यहां से 27194 वोट मिले थे। जबकि सुरेंद्र सिंह नेगी ने 31797 मत लेकर जीत हासिल की थी। जबकि 2017 के चुनाव में कोटद्वार सीट से भाजपा ने हरक सिंह रावत को टिकट दिया था। जिस पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार ऋतु खंडूड़ी के पास पिता की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। रितु खण्डूरी के चुनाव मैदान में उतरने से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भाजपाईयों में उत्साह का माहोल है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति रूझान देखा जा रहा है।