Advertisement Section

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रेसक्लब में फोटो एक्जिबिशन आयोजित

Read Time:4 Minute, 14 Second

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित उत्तरांचल प्रेस क्लब एवं उत्तराखण्ड न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटो एक्जिबिशन एवं कंपीटिशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने वरिष्ठ फोटोग्राफरों को सम्मानित भी किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।


काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है। दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है, जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है वो अपने कैमरे से बेहतरीन तस्वीरें खींच कर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। उन्होंने कहा फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी हुनर दिखाने का एक मौका है जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है। मंत्री ने कहा यह दिन न केवल उन लोगों की स्मृति से जुड़ा है,जिन्होंने इस क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया बल्कि फोटोग्राफी के प्रति उत्सुक लोगों को अपने कौशल को दिखाने के लिए प्रेरित करने वाला दिवस भी हैं। उन्होंने कहा फोटोग्राफी के इतिहास में 19 अगस्त 2010 का दिन बहुत बड़ा माना जाता इस दिन पहली डिजिटल फोटो गैलरी प्रकाशित की गई थी।
मंत्री ने कहा विश्व भर में प्रसिद्ध हुई इस गैलरी में 250 से अधिक फोटो ग्राफर ने अपने कला हुनर को दिखाया था। उन्होंने कहा आज हमें जो सुविधाएं उपलब्ध है उनका महत्व उनकी कमी में ही समझ सकते हैं। छवियां, वीडियोज और फोटोग्राफी ने इंसानों के बीच की दूरियों को पाटने में बड़ी भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा आज के फोटोग्राफी के जमाने ने विश्व के कोने कोने में बैठे व्यक्ति का परिचय हमसे करवाया है। मंत्री ने कहा मानव इतिहास और संस्कृति को समझने में फोटोग्राफ्स की अहम भूमिका रही हैं। आज फोटोग्राफी एक शौक से बढ़कर उद्योग के रूप में विकसित हो रहा हैं, हजारों लाखों लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं। कार्यक्रम में दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विश्वविद्यालय के  प्रतिभागी छात्रों को पुरुस्कार वितरित किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम में लगी फोटो प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, उत्तराखंड न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बर्थवाल आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गैर सरकारी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) को वत्सल भारत पुरस्कार से सम्मानित किया।
Next post उत्तराखण्ड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाने का हमारा संकल्प