Advertisement Section

कांग्रेस सेवादल ने 101 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार किया ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित ।

Read Time:5 Minute, 2 Second

विकासनगर। कांग्रेस सेवादल ने 101 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार विकासनगर में सतीघाट मार्ग पर ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित ध्वजवंदन कार्यक्रम में उपस्थिति कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय जनता ने सर्वप्रथम वंदेमातरम का गायन किया, ततपश्चात् उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद ध्वज को उपस्थित जनसमूह ने आजाद हिंद जिंदाबाद एवं कौमी नारा-वंदेमातरम के जय घोष के साथ सलामी दी। इसके बाद सब ने मिलकर ध्वज गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गाया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस की विचारधारा का आधार है और जिस तरह से कांग्रेस सेवादल ने कांग्रेस की भुलाई जा चुकी परंपराओं को दोबारा से स्थापित करने का कार्य शुरू किया है, यह कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्र को भी मजबूत करेगा। कांग्रेस सेवादल राष्ट्र का सर्वप्रथम राष्ट्रवादी संगठन है। आजादी से पहले इस संगठन से ब्रिटिश सरकार घबराया करती थी। ध्वजवंदन, वंदे मातरम और ध्वज गीत के गायन, कौमी नारो से झंडे को सलामी देने जैसी परंपराओं को पुनर्स्थापित करके संगठन राष्ट्र को मजबूत कर रहा है और बधाई का पात्र है।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने इस मौके पर कहा कि ध्वज को सलामी देते वक्त हमें ध्वज के सिद्धांतों पर भी विचार करना चाहिए स हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारा ध्वज तीन रंगों का है जिसके मध्य में नीले रंग का चिन्ह भी है जो मजबूत राष्ट्र की स्थापना एवं विभिन्नता में एकता का प्रतीक है स आज एक रंगी विचारधारा तिरंगे के सिद्धांतों पर लगातार चोट करने का प्रयास कर रही है और इसीलिए तिरंगे की विचारधारा को, आजादी के दीवानों स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारीयों की विचारधारा को पुनः मजबूत करने के लिए हमें अपने ध्वज की रक्षा एक रंगी विचारधारा से करनी होगी और इसके लिए अपने प्राणों की भी बाजी लगाने को तैयार रहना होगा और कांग्रेस सेवादल का एक-एक साथी इसके लिए तैयार है स जो लोग विभिन्नता में एकता की विचारधारा के हक में लड़ रहे हैं उनको तरह-तरह से परेशान करने, बदनाम करने, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करने और उनको प्रताड़ित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस सेवादल इस सबसे डरने वाला नहीं है।

इसके बाद राष्ट्रगान जन गण मन के गायन के साथ ध्वजवंदन कार्यक्रम का समापन किया गया। कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित ध्वजवंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, सेवादल के जिला महासचिव जीवन सिंह, विकास नगर शहर अध्यक्ष भुवन चंद्र पंत, दिनेश कुमार गुप्ता, सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सायरा आजाद, सुन्दर सिंह, सुरेश कुमार, डॉक्टर जोगेन्दर, प्रशांत, शुभम सेलुकर, पानो, छाया सेलुकर, अंजू सिंह, सीमा, टीचर सोलेम, विनीता, करिश्मा सेलुकर , मीना , ईस्टर चौहान ,अशोक कुमार, राज रानी, सरदार राजेंद्र सिंह, अमनदीप कौर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री धामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Next post डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को 22 पॉइन्ट की गाइडलाइंस जारी