Advertisement Section

नगर के संस्कृत महाविद्यालयों ने गांधी पार्क से घण्टाघर होते हुए परेड ग्राउंड हिंदी भवन तक निकाली शोभायात्रा

Read Time:3 Minute, 13 Second

 

देहरादून। नगर के संस्कृत महाविद्यालयों ने गांधी पार्क से घण्टाघर होते हुए परेड ग्राउंड हिंदी भवन तक शोभायात्रा निकाली। श्री गुरुरामराय संस्कृत महाविद्यालय देहरादून, शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल, परशुराम चतुर्वेद संस्कृत विद्यालय तथा संस्कृत छात्र सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल संस्कृत शोभायात्रा निकाली गई। जिसे देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया तथा पूरी यात्रा में साथ चले..इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं संस्कृत छात्र सेवा समिति के संरक्षक आचार्य सुभाष जोशी संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुरुरामराय संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम भूषण बिजल्वाण पितृशोक में होने के बाद भी शोभायात्रा में उपस्थित रहे मीडिया से बात करते डॉ बिजल्वाण ने कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा है हमारी माँ है किसी भी परिस्थिति में हम संस्कृत के सम्मान और संवर्द्धन के लिए खड़े हैं आगे कहा कि प्रदेश में संस्कृत द्वितीय राजभाषा है यह संस्कृत सप्ताह समारोह पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से भी मनाया जाना चाहिए जिस प्रकार से हिंदी पखवाड़ा प्रत्येक कार्यालय में मनाया जाता है ठीक उसी प्रकार संस्कृत सप्ताह भी जनजन घर घर सहित सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयों प्रतिष्ठानों में एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए डॉ बिजल्वाण ने देश के प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि कमसेकम एक वाक्य संस्कृत में लिखें पठतु संस्कृतम वदतु संस्कृतम लिखतु संस्कृतम ग्रामे-ग्रामे नगरे -नगरे संस्कृतम् इस अवसर पर डॉ दीपशिखा डॉ राम प्रसाद थापलियाल आचार्य मनोज शर्मा नवीन भट्ट आशाराम मैठाणी शिवम अवस्थी अभिषेक शर्मा प्रियंका जगूड़ी अदिति सहित सभी विद्यालय-महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित सैकड़ों छात्रों ने शोभायात्रा को सफल बनाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल में महिला एवं पुरुष वर्ग का विशेष प्रशिक्षण
Next post तुंगनाथी” जी के यूं एकाएक चले जाने से हम सभी स्तब्ध महाराज