Advertisement Section

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा 5 फरविस्रीह को होगी

Read Time:3 Minute, 16 Second

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022

•श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 5 फरवरी को तय होगी।

• 4 फरवरी शाम को मंदिर समिति के चंद्रभागा ऋषिकेश पहुंचेगा गाडू घड़ा तेल कलश।

ऋषिकेश/नरेंद्रनगर/टिहरी 2 फरवरी।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 5 फरवरी बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजदरबार में तय होगी। प्रात: 10 बजे से कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु कार्यक्रम शुरू होगा।
इसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय हो जायेगी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में‌ बताया गया कि कोरोना प्रोटोकॉल एवं ओमिक्रोन गाईड लाईन के चलते अति संक्षिप्त धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय होगी।
इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार के सदस्य, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पदाधिकारी एवं श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के चुनिंदा प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इसी संदर्भ में 4 फरवरी शाम को गाडूघड़ा तेलकलश ज्योर्तिमठ / डिम्मर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से रवाना होकर मंदिर समिति की चंद्रभागा ऋषिकेश स्थित धर्म शाला में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेगा। कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर तेल कलश राजमहल के सुपुर्द होगा। बाद में तिलों का तेल पिरोकर राजमहल से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा।4 जनवरी को घर-घर जाकर कर डलवाये जायेंगे वोट

आगे पढें
आगामी 4जनवरी (सुभाष पुरोहित)शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्तियों) 18-धर्मपुर एवं 21-कैंट विधानसभा के दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों से घर घर जाकर मतदान करवाया जायेगा। दिब्यांगों की एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाया है। जिससे कि मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके । 21-कैंट विधानसभा के 173 मतदाताओं से घर पर ही मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्याशियों के एक एक प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है जिससे मतदान पूर्ण रुप से पारदर्शी हो।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया
Next post अबझूटे वादे कर रहे हैं,बरखारानी दलित महिला और संध्या डालाकोटी जो राजनीति में परिपक्व है व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है, वावजूद इसके दोनों का टिकट देने के बाद काट दिया- मदन कौशिक