Advertisement Section

श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन में पूज्य 105 आर्यिका आनंदमती माताजी के मंगल सानिध्य में दसलक्षण विधान प्रारंभ

Read Time:4 Minute, 42 Second

देहरादून। पर्वराज पर्युषण महापर्व के शुभ अवसर पर सभी जैन मंदिरों में सभी धर्म प्रेमी बंधुआंे ने बड़े ही धूमधाम के साथ प्रक्षाल एवं पूरी भक्ति के साथ श्री जी की पूजा भक्ति आराधना की। मंदिरों की घंटियों ध्वनि से मंदिर गंुजायमान रहे। मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन में पूज्य 105 आर्यिका आनंदमती माताजी के मंगल सानिध्य में दसलक्षण विधान प्रारंभ हुआ शांति धारा एवं अभिषेक का प्रथम सौभाग्य विवेक जैन व्योम जैन खुदबुडा एवं पांडुकशिला पर भगवान का प्रथम कलश एवं शांति धारा करने का सौभाग्य श्री विपिन जैन अक्षत जैन राजा रोड को प्राप्त हुआ। विधान में मांडले पर मुख्य कलश विराजमान करने का सौभाग्य अरुणा जैन एवं चार अन्य कलश श्रीमती सुनीता जैन अनुज जैन अमित जैन प्रवीन जैन नवीन जैन संगीता जैन को प्राप्त हुआ मांडले पर चढ़ने वाले श्रीफल हेतु सौभाग्य श्रीमती राशि जैन को प्राप्त हुआ।
आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा मे पूज्य क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे समवशरण महामंडल विधान प्रारम्भ हुआ। आज उत्तम क्षमा पर्व पर पूज्य माताजी ने कहा कि प्रतिकूल निमित्त मिलने पर प्रतिकार की सामर्थ्य होते हुए भी क्रोध ना आना उत्तम क्षमा है। क्षमा वीरस्य भूषणन अर्थात् क्षमा धर्म वीर पुरुष का भूषण है। जिनके पास क्षमारूपी शास्त्र है, उनका शत्रु क्या कर सकता है ? वैरी को जीतने में देर नहीं लगती है। क्षमावान् हमेशा सुखी रहता है। क्षमा वाले पुरुष का संसार में कोई भी शत्रु नहीं है।
क्षमावान् पुरुष हमेशा गंभीर रहता है, क्रोधी मनुष्य हमेशा दुबला-पतला रहता है। क्रोधी मनुष्य को कोई भी विश्वास नहीं करता अपने और पर का भी घात कर डालता है। क्रोधी मनुष्य की आँख हमेशा लाल रहती है, जिस समय उनको क्रोध आता है तब उनका सारा शरीर काँप उठता है और उसको सुध-बुध नहीं रहती है। अनेक अनर्थों को कर बैठता है और धर्म-कर्म आदि सभी बातों को भूल जाता है। शाम 7.00 बजे सभी जिन मंदिरो मे श्री जी की महाआरती की गयी। इसके पश्चात पूज्य आर्यिका आनंदमति माताजी एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे संस्कृतिक कार्यक्रम  महिला जैन मिलन द्वारा धार्मिक नाटिका दर्शन प्रतिज्ञा की सुंदर प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जैन (ई सी रोड) जी  राकेश जैन अमन जैन (ठाकुर ज्वेलर) द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।साथ ही श्री पार्श्वनाथ पद्मवति तीर्थधाम क्लेमेंटाउन के बच्चो द्वारा नाटिका जियो और जीने दो की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम मे जैन मिलन के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन,  जैन भवन मंत्री संदीप जैन, सुखमाल चंद जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, आशीष जैन, सुनील जैन, जिनेन्द्र जैन,पंकज जैन, संगीता जैन, रश्मि जैन, रविशा जैन, बीना जैन, मोनिका जैन आदि बड़ी संख्या मे समाज के महानुभाव उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को स्टाफ ने पुलिस के हवाले कर दिया
Next post अपना आभा कार्ड स्वयं बना सकते