देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत :- कोटद्वार विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गए हैं जिस कारण प्रत्येक दल के प्रत्याशी लुभावने वादे कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा से कोटद्वार विधानसभा प्रत्याशी ऋतु भूषण खंडूड़ी ने नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि संगठन ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें कोटद्वार से प्रत्याशी घोषित किया है । उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता कोटद्वार शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, बाढ़ से जनता को सुरक्षित करना, महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, जो नवयुवक आर्मी में जाना चाहते हैं उनके लिए अच्छे कोचिंग सेंटर्स खोलना, प्रत्येक पार्क पर ओपन जिम खोलना, हायर एजुकेशन के लिए प्रयास करना, कोटद्वार को पॉल्युशन फ्री बनाने के लिए सीएनजी की व्यवस्था करना, हाइटेक बसअड्डे का निर्माण करवाना, केंद्रीय विद्यालय खोलना, लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण के साथ ही कोटद्वार को जिला बनाने के लिए प्रयास करना मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी । इस मौके पर मनोज कुंडलियां, पंकज भाटिया, विपिन कैंथोला, वीरेंद्र बिष्ट, शैलेन्द्र बिष्ट, सुमन कोटनाला, जंगबहादुर, विजय लखेड़ा, सुनील गोयल, चंद्रमोहन जसोला, विनोद रावत, उमेश त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, राकेश मित्तल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेरी पहली प्राथमिकता कोटद्वार शहर को स्मार्ट सिटी बनाना साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी ऋतु भूषण खंडूड़ी
Read Time:2 Minute, 25 Second