Advertisement Section

निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला

Read Time:3 Minute, 17 Second

देहरादून। शहर में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता, टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुंचकर डेंगू मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामग्री वितरण एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों, प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है।
अभियान के तहत आज वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक, जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को लार्वा मिलने पर कुल 03 लोगों का चालान काटते हुए कुल रू 1500 का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु घर प्रतिष्ठानों एवं परिसर में बर्तन आदि पर एकत्रित हुई पानी को संबंधित के द्वारा गिरावा कर उन्हे डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एक भवन में बर्तनों में जमा पानी में लार्वा पाये जाने पर भवन में किराये पर रहने वाले गौरव का 500 से अर्थदण्ड वसूला गया एवं भवन स्वामी चण्ढीगढ रहते है। वहीं एक घर में आरओ की पानी की टंकी पर जमा पानी में लार्वा पाये जाने पर भवन स्वामी के एस रावत से 500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान घर के गमले में लार्वा पाये जाने पर भवन स्वामी दिनेश से 500 रू0 का अर्थदण्ड लगाया गया। नगर निगम टीम द्वारा वार्ड के समस्त क्षेत्र में फॉगिंग अभियान चलाया गया।  अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सहायक निदेशकध्जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सैनेट्री सुपरवाईजर अनंत विभोर, आशा शोभा यादव, लैव टैक्निशियन आशीष किमोठी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखण्ड को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना हमारा उद्देश्य-मुख्यमंत्री
Next post जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही अटल आयुष्मान योजना, आयुष्मान क्लेम में उत्तराखंड का बेहतर काम, केंद्र ने दिया इनाम