श्रेष्ठन्यूज़ – उत्तराखंड/ देहरादून – भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा की भाजपा संकल्प पत्र कल करेगी जारी उन्होने कहा की सभी विधानसभा की सुझाव पेटिका में जो 70 से 75 हजार सुझाव अलग – अलग स्थान से हमको प्राप्त हुए है उन सबका हमने एकत्रीकरण किया है और उन सभी बिन्दुवों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी जोशी ने कहा की उत्तराखंड विकास और प्रगर्ति के पथ निरन्तर आगे बढ़े उत्तराखंड सिर्फ राज्य में ही नही देश मे भी प्रगतिशील राज्य बनकर उभरे जोशी ने कहा की सरकारी पदों को हमने भरा है प्राईवेट रोजगार को ओर अधिक कैसे बढ़ाया जाए इस पर भाजपा पार्टी कार्य करेगी सवयंसेवी रोजगार की प्रक्रिया जो सरकार द्वारा प्रारंभ की है उस पर बिना ब्याज के सरकार तीन लाख तक का ऋण दे रही है इसी तरह ऑर्गेनिक खेती करने का विषय केंद्र सरकार के बजट में आया है गंगा जी के किनारे खेती करने, पर्वतीय क्षेत्र में हर्बल खेती और बागबानी आदि को रोजगार से जोड़कर हर युवा को रोजगार देने का सरकार कार्य करेगी भू-कानून का मुद्दा उढ़ाते हुए जोशी ने कहा की भाजपा सरकार ने इसके लिए पहले से ही कमेटी बनाई हुई है उसी के आधार पर भू-कानून लागू किया जाएगा । चार धाम में पहले सड़क नही थी हमारी सरकार द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य किया गया और अब पहाड़ी क्षेत्रों को ट्रेन से जोड़ा जा रहा है जिसका उदघाटन वर्ष 2024 तक किया जाएगा । संपादक वन्दना रावत
भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा की भाजपा संकल्प पत्र कल करेंगी जारी
Read Time:2 Minute, 10 Second