इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप सबने मानवाधिकार संगठन को ऊंचाई तक पहुंचाया। जहां तक मंै जानता हूं वैसे तो मानवाधिकार और भी है लेकिन सक्रिय रूप से आपका संगठन लगातार जनहित कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रहा है और सभी संगठन के सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहते हैं। मैं भी हर कार्यक्रम में पहुंचने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा और सबको इसी तरह जन सेवा में लगे रहने को कहूंगा। मैं निरंतर संगठन के सचिन और मधु के द्वारा किए गए कार्य देखता रहता हूं। सचिन जैन, मधु जैन और सभी संगठन के सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन मधु जैन ने बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे ही व्यक्तित्व का हमारे संगठन में होना हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है। हमें आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहता है जिससे संगठन को एक मजबूती मिलती है और हमें भी उत्साह जागृत रहता है तभी हम आगे पूरे उत्साह के साथ कोई भी कार्य करने में सक्षम रहते हैं। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, समाजसेवी राजीव जैन, डॉक्टर दिनेश शर्मा, रेखा निगम, लच्छू गुप्ता, विशंभर नाथ बजाज, दीपक, अजीत आदि लोग मौजूद रहे।