Advertisement Section

उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड़ एंबेसड़र बनाया जिससे हो रहा आर्दश आचार सहिंता का उल्लघन,

Read Time:3 Minute, 7 Second

देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए सरकारी आवास के प्रयोग को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने इस घोषणा पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड़ को ईमेल व सीविजिल के माध्यम से की शिकायत भेजी है।

उन्होने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आर्दश आचार सहिंता का उल्लघन, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड़ एंबेसड़र बनाया है जिसकी फोटों विभिन्न समाचार पत्रों, इलैक्टोनिक मीडिया व सोशल मीडिया आदि में प्रचारित प्रासारित भी की गई है।

उत्ताराखण्ड़ के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को बुलाकर बकायदा उन्हें उत्ताराखण्ड़ का ब्रांड़ एंबेसड़र का प्रस्ताव किया गया व अक्षय कुमार द्वारा स्वीकार भी किया गया है। मुख्यमंत्री आवास का भी चुनाव प्रभावित करने के उददेश्य से दुरुपयोग किया गया है। उपरोक्त ब्राड़ एंबेसड़र का प्रस्ताव सरकारी आवास में दिया जाना आर्दश चुनाव आचार सहिंता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है जो कि स्वतंत्र व निषपक्ष चुनाव को प्रभावित करने का मुख्यमंत्री का प्रयास है।

उन्होने मुख्य चुनाव आयुक्त व राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड ब्रांड़ एंबेसड़र बनाये जाने की घोषणा पर तत्काल रोक लगाने के आदेश देने की मांग की है, कहा कि जिससे की राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराया जाना सभंव हो सकें व मुख्यमंत्री के स्तर से चुनाव प्रभावित करने के प्रयास पर भी रोक लग सकें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एडवाजरी बोर्ड के होगे अध्यक्ष
Next post जनता जानती है विकास केवल कांग्रेस की सरकार कर सकती है आर्येन्दर शर्मा ।