Advertisement Section

रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी के समर्थन में विशाल जनसैलाब सड़कों पर उतरा ।

Read Time:3 Minute, 11 Second

देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ ।

विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा कांग्रेस के बीच चुनवी घमासान जारी है वहीं जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी के समर्थन में विशाल जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। चुनावों में जनसमपर्क के लिए तल्लानागपुर के चोपड़ा क्षेत्र में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी जैसे ही चोपड़ा में पहुंचे स्थानीय लोग उनके समर्थन में सड़कों पर झंडे एवं बैनर पोस्टर हाथ में लिए उतर आए। मातबर सिंह कंडारी पूर्व में रुद्रप्रयाग से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं 2012 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में वे अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ हरक सिंह रावत से चुनाव हार गये थे। हरक सिंह रावत के भाजपा में आते ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।2017 में कांग्रेस द्वारा लक्ष्मी राणा को रुद्रप्रयाग से बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा गया परिणामस्वरूप कांग्रेस को यह सीट2017 में गवानी पड़ी और भाजपा के प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने जीत दर्ज की। 2017के चुनाव परिणामों के बाद से ही मातबर सिंह कंडारी क्षेत्र में निरंतर सक्रिय थे। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस इस वक्त उनपर भरोसा जतायेगी। परंतु इसबार फिर कांग्रेस ने जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला। पार्टी में निरंतर अपनी उपेक्षा से खिन्न मातबर सिंह कंडारी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने का मन बनाया। जिसमें कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी राणा का भी इन्हें भरपूर साथ मिल रहा है। देखने वाली बात यह है कि रुद्रप्रयाग में दिन प्रतिदिन हो रहे दिलचस्प मुकाबले में जनता का पलड़ा कहां भारी होगा यह आने वाले 14 फरवरी को तय होगा। वैसे जहां भाजपा कांग्रेस के बीच की सीधी टक्कर के बीच निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी ने दमदार उपस्थिति दर्ज की है वहीं यू के डी से युवा नेता मोहित डिमरी ने आप पार्टी के प्यार सिंह ने भी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
सुभाष चंद्र पुरोहित

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने, नदी रिस्पना- वार्ड 14 के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क ।
Next post गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को दृष्टि दोष हो गया है।