Advertisement Section

प्रदेश में 282 नए कोरोना केश, नवोदय विद्यालय के 7 छात्र व एक शिक्षक संक्रमित ।

Read Time:4 Minute, 10 Second

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 282 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 223 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1180 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 1874 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 137, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 32, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में एक, पौड़ी में तीन व रुद्रप्रयाग में दो संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत दर्ज की गई।
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के सात छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमित छात्रों और शिक्षक को छात्रावास के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है। संक्रमित छात्रों और शिक्षक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार में अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की शिकायत मिली थी। चार-पांच दिनों से कई छात्र बुखार से पीड़ित चल रहे थे। कुछ बच्चों ने कॉलेज प्रशासन को गले में दर्द होने की शिकायत भी बताई थी। विद्यालय प्रशासन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 जुलाई को छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए देवलधार पहुंची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश जोशी, श्रीदेव सुमन संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डा. अनिल नेगी ने विद्यालय के 230 छात्रों व शिक्षक और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लिए थे। सात छात्रों और एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। बताया विभाग की टीम संक्रमित छात्रों और शिक्षक की बराबर निगरानी कर रहे हैं। संक्रमित छात्रों और शिक्षक को विद्यालय के छात्रावास अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है।
प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है। प्राचार्य डा. आनंद पाल सिंह ने बताया कि सात संक्रमित छात्रों में से एक छात्र को परिजन घर ले कर गए हैं। अन्य छात्र और शिक्षक को छात्रावास में आइसोलेट किया गया है। संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा आबकारी विभाग में राजस्व प्राप्ति से संबंधित की समीक्षा बैठक।
Next post कारगिल विजय दिवस पर राज्यपाल ने शहीद वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि।