विकासनगर। मण्डी समिति विकासनगर के पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन ने मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू से प्रदेश में बड़ी संख्या में छूटे हुए नागरिकों के आयुष्मान कार्ड युद्ध स्तर पर बनवाने की मांग की है।
विपुल जैन ने मांग कि प्रदेश के १३ जिलों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित लगभग ४०से ४५ लाख नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाये जाएँ। आयुष्मान भारत योजना भारत में वर्ष २०१८ में प्रारम्भ हुई थी एवं लगभग ३ वर्ष से ज्यादा समय के उपरांत भी पहाड़ी प्रदेश के नागरिक इसके लाभ से कार्ड न बनने के कारण वंचित चल रहे हैं। वर्ष २००० से विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत की कई करोड़ की विशाल जनसंख्या के कारण लगातार चिंतित है एवं साथ साथ कोरोना महामारी से सीख लेते हुए प्रदेश प्रशासन युद्ध स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था शीघ्र करें। सीमित आय के साधन के कारण प्रदेश (देव भूंमि उत्तराखंड )की एक बड़ी जनसंख्या इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही है जिस कारण या तो मरीज लम्बे समय तक उपचार नहीं करवा पा रहे हैं या फिर आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण इलाज में कमी से दम तोड़ दे रहा है। विपुल जैन ने मुख्य सचिव से आग्रह किया की समस्त १३ जिलों के जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड को अविलम्ब निर्देशित किया जाये की तालमेल बनाकर वार्ड स्तर पर पूर्व सूचना देकर कैंप लगवाए जाएँ जिससे प्रदेश की बड़ी जनसंख्या के लंबित आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सकें।
प्रदेश में छूटे हुए सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड युद्धस्तर पर बनवाने की विपुल जैन ने मांग की।
Read Time:2 Minute, 25 Second