देहरादून। हिंदू देवी-देवताओं की इंटरनेट पर आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें, दिल्ली महिला आयोग ने 29 अक्टबूर को पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अवधेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वहीं एसीपी विजय गहलावत के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट की टीम इसमें मदद कर रही थी। प्रारंभ में यह जानकारी सामने आई कि राहुल कुमार नाम का शख्स इस तरह की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। उसने तस्वीरों के बदले रुपये पाने के लिए अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी दे रखी थी।
संदिग्ध का लोकेशन बिहार के दरभंगा जिले में मिला। जांच के बाद उसकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं पाई गई। इसमें यह सामने आया कि कोई अन्य शख्स मामले में उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा था। आरोपी इसके लिए काफी चतुराई से अपनी गतिविधियां चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि डिजिटल फॉरेंसिक और नामी टेक्नोलॉजी कंपनियों की मदद से असली आरोपी का पता लगा लिया गया। असली आरोपी की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी आदर्श सैनी के तौर पर किया गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी देहरादून से बीबीए की पढ़ाई की थी।
आरोपी आदर्श ने गेमिंग वेबसाइट तैयार की थी। इसके जरिए वह ग्राहकों को गेमिंग आईडी देता था और इसके बदले वह रुपये कमाता था। उसने बताया कि राहुल कुमार नाम का शख्स उसकी आइडिया के मुताबिक अपना गेमिंग वेबसाइट बनाया। इससे उसका कारोबार ठप पड़ गया। इसी का बदला लेने के लिए उसने साजिश रची और राहुल कुमार के नाम से देवी-देवताओं के आपत्तिजनक तस्वीरें बेचना शुरू कर दिया।