उन्होने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भी प्रशंसा करते हुए कहा, उनकी सरकार अंतयोदया परिवारों को पहले ही प्रत्येक वर्ष 3 सिलेंडर मुफ्त दे रही है। इस तरह मोदी और धामी दोनों के सहयोग से गरीब परिवारों को दोहरीं मदद मिल रही है। खासकर ये मदद हमारे राज्य के पहाड़ों मे पहाड़ सी जिंदगी जीने वाली मातृ शक्ति की दिनचर्या को इसने सरल बनाया है। जंगलों पर उनकी निर्भरता ने उनके फेफड़ों मे भरते और पर्यावरण मे फैलते धुंए को कम करने का काम किया है।