चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में प्रशासन द्वारा यात्रा तैयारी का कार्य भी तेजी से चल रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तैयारियों को लेकर चमोली से गौचर तक यात्रा मार्ग और पड़ावों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, बिजली, वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग और हाइवे बाधित होने पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को शीघ्र चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को पंजीकरण निरीक्षण केंद्र को शीघ्र सुव्यवस्थित करवाने और केंद्र पर पानी व बिजली की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल संस्थान के अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और तीर्थयात्रियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले पानी के क्लोरोनेश के पुख्ता इंतजाम करने, पानी के टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था करने और होटल और लॉज में पानी की नियमित आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ऊर्जा निगम को हाइवे के भूस्खलन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था करने के साथ यात्रा पड़ावों पर सुचारू सप्लाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को भूस्खलन क्षेत्रों के समीप पार्किंग चिन्हित करने की बात कही। साथ ही पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जानकारी देने के लिए हाइवे पर साइनेज लगवाने के भी निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवर लोडिंग को लेकर कार्रवाई करने के साथ ही यात्रकाल के लिए टोइंग वैन हाईवे पर तैनात करने और नियमित चैकिंग यात्रा से पूर्व शुरू करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को यात्रा मार्ग पर खाद्य सामग्री का निरीक्षण करते हुए फिट उत्तराखंड अभियान के संचालन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनएचआईडीसीएल, पुलिस और बीआरओ के अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर किए अतिक्रमण को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यात्रा के दौरान यातयात के पुख्ता इंतजाम के लिए यात्रा मार्ग के बाजारों में खड़े होने वाले वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, हाइवे और आसपास निर्माण कार्य करने वाली संस्थाओं को हाइवे पर धूल उड़ने की स्थिति में नियमित पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए। आपदा प्रबंध अधिकारी को हाइवे बंद होने पर तीर्थयात्रियों के भोजन और आवास की व्यवस्था के लिए तहसील और अन्य विभागों से समन्वय कर यात्रा तैयारियों को समय से पूर्ण करने की बात कही। वहीं लोनिवि को बदरीनाथ यात्रा मार्ग के सभी वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस अधिकारियों को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर आपदा की स्थिति में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं करने की बात कही।