श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड, रूद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार धामी 05 अगस्त 2022 को देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.15 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड रूद्रपुर पहुँचेगे। तद्दपश्चात कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में ’दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें, 12.45 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 01 बजे कलक्टेर रूद्रपुर पहुचकर 01.15 बजे से ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करेंगे, 02 बजे से 02.30 बजे तक का समय आरक्षित है। मुख्यमंत्री जी 02.45 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड रूद्रपुर से हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिये प्रस्थान करेगें।