Advertisement Section

विधानसभा के सभी वार्डों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

Read Time:2 Minute, 50 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून । अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के पश्चात प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को केंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक प्रारंभ होने से पूर्व मसूरी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी का 10 दिवसीय विदेश भ्रमण से लौटने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।

  1. वहीं इस बैठक में ” हर घर के तिरंगा” अभियान की रूप रखा तथा तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विधानसभा के सभी वार्डों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा ।और हर घर तिरंगा लहराया जाएगा, ताकि लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तिरंगा हमारा आन बान और सम्मान का प्रतीक है, इस तिरंगे की शान के लिए हमारे सैनिक कुर्बानी देते हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है, मसूरी विधानसभा के लिए करीब 20 हजार झंडे (तिरंगा) फहराया जाएंगे।

बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने आगामी 7 अगस्त को देहरादून के सर्वे स्टेडियम में आयोजित होने वाले रक्षा बंधन कार्यक्रम की तैयारियों और उसकी रूपरेखा को लेकर भी विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षाबंधन का कार्यक्रम इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।रक्षा बंधन कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ईडी ने कांग्रेस के अध्यक्ष और अन्य बडे नेताओं से पूछताछ की जिससे बौखलाई कांग्रेस, (भाजपा मीडिया)मनवीर चौहान ।
Next post पंतजलि योगपीठ में आयोजित जड़ी-बूटी दिवस में शामिल हुए, राज्यपाल व मुख्यमंत्री धामी।