Advertisement Section

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553वां पावन प्रकाश पर्व 8 नवम्बर

Read Time:2 Minute, 46 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553वां पावन प्रकाश पर्व 8 नवम्बर दिन मंगलवार को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले मैदान मे प्रातरू 4.0 से दोपहर 3.0 बजे तक कथा-कीर्तन के रूप मे श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक महाननगर कीर्तन 5 नवंबर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे गुरुद्वारा पटेल नगर से आरम्भ होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घण्टा घर से पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लखी बाग़ पुलिस चौकी से करीब 5.0 बजे सांय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे संम्पन होगा।
महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ की लड़ी आरम्भ हैं नगर कीर्तन मे सभी गुरद्वारों एवं जत्थे बंदियों के शब्दी जत्थे, स्कूली बच्चे, बैण्ड, गुरु महाराज जी की पालकी आदि दर्शन करने लायक होगा, 6 नवम्बर को प्रातरू 9.0 गुरुद्वारा सिंह सभा में अमृत संचार होगा। प्रधान गुरबक्श सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के लिये पूरी तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैँ जिसके लिये संगत का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। भाई शमशेर सिंह गुरू जी सभी धर्मों के लोगांे क़ो मानवता का पाठ पठाया, आपसी प्रेम मे मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया।
प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, मंजीत सिंह चान्ना, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देवेंदर सिंह भसीन, सुरजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह जोली,जगजीत सिंह, जगमोहन सिंह,आर एस राणा आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश की पुस्तक ‘रिपोर्टिंग इंडिया’ के हिंदी संस्करण का विमोचन
Next post मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजाद हिन्द फौज के महानायक वीर शहीद केसरी चन्द को श्रद्धासुमन किये अर्पित