Advertisement Section

जोशीमठ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वन्दना रावत 

जोशीमठ,16 जनवरी।

सीमान्त जोशीमठ नगर की युवा पीढ़ी पौराणिक धार्मिक परंपराओं का बखूबी निर्वहन कर रही है।इस वर्ष ब्रह्म जाख देवता भ्रमण के लिए निकले हैं।

इसी क्रम में हर दो वर्ष के अंतराल में आयोजित होने वाला जाख देवता भ्रमण कार्यक्रम शनिवार से पूरे विधि विधान के साथ शुरू हो गया है,जो17 दिनों तक अनवरत चलेगा।

इस दौरान जाख देवता मारवाड़ी, चुनार, सेमा, 

ज्योतिर्मठ, मनोहर बाग, भैना, सुनील,नोग, डाडो,आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों को दर्शन देंगें जोशीमठ में देवपूजाई समिति के तत्वावधान में ही विभिन्न धार्मिक उत्सवों का आयोजन किया जाता है।देवपूजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल एवं आचार संहिता का पालन करते हुए जाख देवता भ्रमण के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जाख देवता को शनिवार को अपने मूल स्थान से बाहर निकालकर दर्शनों के लिए देवपूजाई भवन में रखा गया, यहीं से आगामी17 दिनों तक भ्रमण पर निकलेंगे।रविवार को जाख देवता ने नरसिंह मंदिर मठागण  पहुंचकर निर्त्य करते हुए भक्तों को दर्शन दिये।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को बीजेपी ने छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया
Next post कांग्रेस में सहसपुर की सीट को लेकर माथापच्ची