Advertisement Section

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देश में तेजी से बनते राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, हर गांव और शहर की राजमार्ग से बढ़ती कनेक्टिविटी के लिये माननीय गड़करी जी का किया अभिनन्दन

Read Time:3 Minute, 4 Second

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गड़करी जी सपरिवार पधारे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।  

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने देश में तेजी से बनते राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, हर गांव और शहर की राजमार्ग से बढ़ती कनेक्टिविटी के लिये माननीय गड़करी जी का अभिनन्दन करते हुये कहा कि सड़कों की दृष्टि से वास्तव में भारत की पूरी तस्वीर बदल रही है। बेहतर होती सड़के और बढ़ती कनेक्टिविटी से व्यापार में वृद्धि होगी तथा गांवों के लोगों की पहंुच शहरों तक होगी। लोकल उत्पादों को बाजार मिलेगा तथा रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

स्वामी जी ने कहा कि भारत में प्रमुख राजमार्गों को उच्च स्तर पर उन्नत, पुनव्र्यवस्थित और चोडा करने से देश में आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी और देशवासियों का जीवन स्तर भी समुन्नत होगा। साथ ही गढढा मुक्त सड़के होने से दुर्घटनों में भी कमी आयेगी। स्वामी जी ने माननीय मंत्री जी से हरित, हरियाली युक्त राजमार्ग, गलियारों का निर्माण प्रतिबद्धता से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजमार्गों के दोनों किनारों पर पेड़ होगे तो ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा, वायु प्रदूषण में कमी आयेगी तथा धूल के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।

स्वामी जी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री गड़करी जी को परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि आज से 35 वर्ष पूर्व 18 से 20 प्रतिभागियों के साथ योग की इस वैश्विक यात्रा की शुरूआत की थी और वर्तमान में 100 से भी अधिक देशों से हजारों प्रतिभागी सहभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने आवास पर पहुंचे लोगो को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी।
Next post कार्यक्रम लोक गायिकाओं के गीतों में झूम उठे दर्शक एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई