Advertisement Section

सीएम धामी का कांग्रेस को वोट देने को जहर पीने के बराबर बता कर करारा हमला

Read Time:2 Minute, 50 Second

देहरादून। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में माहौल पूरी तरह बदल गया है। चुनाव प्रचार में सीएम पुष्कर धामी के पहुंचते ही न सिर्फ प्रचार को धार मिली है, बल्कि माहौल भी एकतरफा हो गया है। सीएम धामी के प्रचार के दौरान दिए जा रहे भाषण विपक्ष की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। सीएम धामी ने शिव की नगरी बागेश्वर में पार्वती को जिताने का आह्वान जनता से किया। कांग्रेस को वोट देने को जहर पीने के बराबर बता कर करारा हमला किया।
बागेश्वर चुनाव को लेकर समूची कांग्रेस ने बागेश्वर में डेरा डाल रखा है। पिछले एक महीने से कांग्रेस का पूरा अमला पहुंचा हुआ है, इसके बावजूद सीएम धामी के महज डेढ़ दिन के प्रचार अभियान ने विपक्ष की पूरी तैयारी की हवा निकाल दी है। सीएम धामी के रोड शो में उमड़ रही भीड़, लोगों का सीएम के प्रति विशेष लगाव अलग ही माहौल बनाए हुए है। जिस सड़क, गांव में सीएम प्रचार को निकल रहे हैं, वहां माहौल पूरी तरह भाजपामयी होता जा रहा है। युवाओं, महिलाओं में सीएम धामी को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सीएम धामी रविवार को सुबह ही गरुड़ बागेश्वर के गांवों में जनता के बीच पहुंचे, तो ग्रामीणों, लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि सूबे का मुखिया उनके घर के अहाते पर है।

सीएम धामी का बुजुर्ग महिलाओं से आर्शीवाद लेना, बच्चों को गोदी में खिलाने से लेकर गांव की पंगड़ंडियों में घूमने का कोई तोड़ विपक्ष को नजर नहीं आ रहा है। सीएम के असरदार भाषणों में शामिल शब्दों का कोई तोड़ विपक्ष के पास नहीं है। चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों में सीएम धामी के धुआंधार प्रचार की आंधी में विपक्ष की सभी तैयारियां धराशयी हो गई हैं। विपक्ष के पास सीएम के करारे प्रहारों का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में विपक्ष की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post तुंगनाथी” जी के यूं एकाएक चले जाने से हम सभी स्तब्ध महाराज
Next post भाजपा विधानमण्डल दल की बैठक में सीएम ने किया प्रतिभाग