Advertisement Section

पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिभाग किया।

Read Time:2 Minute, 54 Second

देहरादून। पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण और राधा पर आधारित गीतों को प्रस्तुत किया गया जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर कलाकारों ने श्रीकृष्ण और राधा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान राज्यपाल ने जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हमारे लिए सदैव एक उत्साह, आनंद, प्रेरणा और उमंग लेकर आता है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और उनके उपदेश हमें अलौकिक मार्ग दिखाते हैं।

राज्यपाल ने कहा कि हमें श्री कृष्ण के संदेशों का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। इसके साथ ही, हमें अपने जीवन में उनके संदेशों को अमल में लाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का इस धरा पर अवतरण धर्म, सत्य व न्याय की स्थापना के लिए तथा अधर्म, अन्याय व अत्याचार समाप्त करने के उद्देश्य से हुआ था। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्  भगवद गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र)भगत सिंह कोश्यारी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी, डीजीपी अशोक कुमार, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखण्ड के लिए ₹1164.53 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार .मुख्यमंत्री
Next post डीएम ने ली ब्लड बैंक के प्रभारी एवं लैब संचालकों की बैठक