Advertisement Section

दो दिन तक एएमयू हॉल छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे में विद्यार्थी जमकर रंग और गुलाल उड़ा सकेंगे.

Read Time:5 Minute, 33 Second

अलीगढ़, 12 जनवरी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने इतिहास में पहली बार छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी है. एनआरएससी (NRSC) हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी.बी. सिंह ने कहा कि 13 और 14 मार्च को विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र हॉल में आकर एनआरएससी क्लब में होली खेल सकता है. दो दिन तक यह हॉल एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा, जिससे वे जमकर रंग और गुलाल उड़ा सकेंगे.

एएमयू प्रशासन ने बदला अपना रुख
बता दें कि कुछ दिन पहले एएमयू के हिंदू छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया था कि उन्हें एनआरएससी हॉल में 9 मार्च को होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति दी जाए. हालांकि, उस समय प्रशासन ने लिखित में अनुमति देने से इनकार कर दिया था. प्रशासन का तर्क था कि विश्वविद्यालय में नई परंपरा नहीं डाली जा सकती. लेकिन अब एएमयू प्रशासन ने अपना रुख बदलते हुए कहा है कि छात्र पूरे कैंपस में कहीं भी होली खेल सकते हैं. यह निर्णय छात्रों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विश्वविद्यालय में यह मांग उठ रही थी कि छात्रों को होली खेलने की अनुमति दी जाए. जामिया में होली खेलने की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी. हिंदूवादी संगठन और राजनीतिक लोग भी AMU पर सवाल उठा रहे थे.

सांसद ने कहा, अनुमति की जरूरत नहीं
वहीं, सांसद सतीश गौतम ने एक दिन पहले कहा था कि एएमयू में होली खेलने वालों को छेड़ा तो ऊपर पहुंचा देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि एएमयू में होली खेलने के लिए कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. अब AMU प्रशासन ने NRSC क्लब में इसकी अनुमति दे दी है.

13 व 14 मार्च को होली खेलने की अनुमति
प्रोवोस्ट डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि होली के दिन छात्र स्वच्छंद रूप से होली खेल सकता है. खूब रंग गुलाल उड़ाए, उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि 9 तारीख को AMU बोर्ड का एग्जाम है और उस दिन कोई छात्र जाकर होली खेलेगा, यह ठीक नहीं होगा. 10, 11, 12 मार्च को छात्रों की क्लास है. वर्किंग डे में क्लास छोड़कर होली खेलने ठीक नहीं है. 13 व 14 मार्च को अवकाश है. इस दिन परंपरागत रूप से आकर एनआरएससी क्लब के परिसर में होली खेलने के लिए सबका स्वागत है.

पिछले साल होली पर हो गई थी मारपीट
गौरतलब है कि पिछले साल जब छात्रों ने AMU परिसर में होली खेलने की कोशिश की थी, तब उनके साथ मारपीट और अराजकता की घटनाएं हुई थीं, जिससे डर का माहौल बन गया था. इसीलिए इस बार छात्रों ने पहले ही AMU प्रशासन को होली मिलन समारोह आयोजित करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन ने इसे नई परंपरा बताकर अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अब होली की अनुमित मिलने का छात्रों ने स्वागत किया है.

पहली बार AMU प्रशासन ने दी अनुमति
होली मिलन समारोह की अनुमति मांगने वाले पीजी के छात्र अखिल कौशल ने कहा कि हम सभी के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. पहली बार AMU प्रशासन ने होली खेलने की अनुमति दी है. अगले साल से हम इसे और बड़े स्तर पर मनाने की कोशिश करेंगे. यह बदलाव की शुरुआत है, आने वाले समय में विश्वविद्यालय में और भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

सुरक्षा की जिम्मेदारी एएमयू और जिला प्रशासन की
छात्रों का कहना है कि अब जब AMU प्रशासन ने होली खेलने की अनुमति दी है, तो उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी AMU प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी. यदि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है या किसी छात्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी. छात्र सतीश कुमार ने बताया कि एएमयू में सभी छात्र मिलकर साथ रहते हैं और एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हैं, छात्र हार्दिक अग्रवाल ने बताया कि एएमयू में होली, दिवाली आदि त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post होली पर योगी सरकार का तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मिला मुफ्त गैस सिलेंडर
Next post CBSE का होली गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे सकते बोर्ड एग्जाम तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!