Advertisement Section
Header AD Image

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान, जल्द मोर्चा संभालेगी एसडीआरएफ की टीमे

Read Time:2 Minute, 48 Second

देहरादून, 20 फरवरी। उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ हुई हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट की बैठक के बाद तारीख की ऐलान किया गया है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा इस साल 10 अक्टूबर को खत्म होगी. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख के ऐलान के बाद अब प्रशासन की टीमें जल्द ही रास्तों से बर्फ हटाने और अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने में लग जाएंगी.

बता दें हेमकुंड साहिब, उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया भर में सिख समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने ध्यान लगाया था. आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था. तीर्थ स्थल तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा, जिसमें कठिन भूभाग और कठोर मौसम की स्थितियों का सामना करना शामिल है.

हेमकुंड साहिब को आध्यात्मिक यात्रा का एक आवश्यक हिस्सा माना जाता है. तारीख का ऐलान होने के बाद जल्द ही एसडीआरएफ की टीम मोर्चा संभालेगी. इसके साथ ही सबसे बड़ी चुनौती बर्फ हटाने की होती है. जिसका कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही गुरुद्वारा समिति भी एक्शन में आ गई है. गुरुद्वारा समिति ने भी आगामी यात्रा को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. इन तैयारियों में यात्रा मार्ग में चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना, श्रद्धालुओं के लिए शिविर और आवास सुविधाएं स्थापित करना, भोजन, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना, कानून और व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना शामिल है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पति ने बेदर्दी से पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद की जान लेने की भी कोशिश, बिलखते रहे बच्चे
Next post टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का जीत से किया आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, गिल ने जड़ा शतक