Advertisement Section

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, परिवार संग की विशेष पूजा-अर्चना 

Read Time:3 Minute, 16 Second
बदरीनाथ, 24 सितम्बर। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार 24 सितंबर को केदारनाथ धाम पहुंचीं. यहां उर्वशी रौतेला ने सपरिवार बाबा केदार के दर्शन किए. केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद उर्वशी रौतेला बदरीनाथ धाम भी गईं. बदरीनाथ धाम में भी उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की.
बताया जा रहा है कि मंगलवार 24 सितंबर सुबह को उर्वशी रौतेला हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ मां मीरा रौतेला और भाई यशराज रौतेला भी मौजूद रहे. तीनों ने केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की विशेष पूचा-अर्चना की. इसके बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उर्वशी रौतेला और उनके परिजनों को बाबा केदार का प्रसाद भी भेंट किया.
इस मौके पर केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के पश्चात बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला दोपहर को श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचीं. मंदिर में दर्शन पश्चात प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेत्री को भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद भेंट किया.
इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी रविंद्र भट्ट, तीर्थ पुरोहित मौनू पंचभैया, जेई गिरीश रावत, डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी योगंबर नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे.
बता दें कि उर्वशी रौतेला मूल रूप के उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता कोटद्वार में ही रहते हैं, जबकि उर्वशी रौतेला मुंबई में रहती हैं. उर्वशी रौतेला कई बड़ी फिल्मों के साथ ही कुछ धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डीएवी कालेज में प्राचार्य आफिस के भीतर छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, शिक्षकों ने दौड़कर पकड़ा
Next post पौड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में गढ़वाली भाषा में होगी सुबह की प्रार्थना