Advertisement Section

परिवहन निगम की बसों में शहीदों की वीरांगनाएं और माताएं फ्री में करेंगी यात्रा, सीएम ने की घोषणा

Read Time:4 Minute, 15 Second

देहरादून, 16 दिसम्बर। साल 1971 में भारत- पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय दिया था. तब आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. पाकिस्तान के अत्याचार से मुक्त करके पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में स्थापित किया था. सीएम धामी ने इस मौके पर आजादी के बाद से अब तक देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं और माताओं के लिए भी बड़ी घोषणा की.

उत्तराखंड में मनाया गया विजय दिवस
भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम को देखते हुए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम वीरांगनाओं और रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और माताओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

सीएम धामी ने 1971 के युद्ध की विजय को किया याद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विजय दिवस का दिन सेना और देश ने लिए बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने का दिन है. आज के दिन पाकिस्तानी सेना ने हमारी सेना के सामने अपने घुटने टेक दिए थे. भारत की सेना हमेशा से ही पराक्रमी रही है और इस सेना का हमेशा से ही शौर्य रहा है.

भारतीय सेना ने करीब एक लाख पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था. देश में सैनिकों को आगे बढ़ाने, उनके मनोबल को आगे बढ़ाने और उनके परिवार के कल्याण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाएं बनाई जा रही हैं. आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं.

मुख्यमंत्री ने गिनाए सैनिकों के लिए किए जा रहे काम
साथ ही सीएम ने कहा कि आज सेना को सुविधाएं और उपकरण उनकी जरूरत के अनुसार दिए जा रहे हैं, जो पहले उन्हें नहीं मिल पा रहे थे. इस वजह से सेना का मनोबल भी बढ़ा है. सीएम ने कहा कि भारत आज निर्यात के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड राज्य देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. ऐसे में सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं बनाई जा रही हैं. यहां सैनिक धाम भी बनाया जा रहा है.

शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा
सीएम धामी ने कहा कि इसके साथ ही सैनिकों की सुविधाओं के लिए भारत सरकार से भी अनुरोध कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पहले चक्र विजेताओं की वीरांगनाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही थी. अब सभी शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और उनकी माताओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एक हफ्ते से लापता तोते को खोजने वाले को मुंह मांगा इनाम देने की घोषणा
Next post कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, 69 छात्रों को बांटे मेडल