Advertisement Section
Header AD Image

महाकुंभ के इतिहास में 50 करोड़ स्नानार्थियों के डुबकी लगाने का कीर्तिमान कायम होने पर सीएम ने दी बधाई

Read Time:3 Minute, 17 Second

प्रयागराज, 14 फरवरी। संगमनगरी में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में इतिहास रच गया है. शुक्रवार को 33वें दिन महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड बन गया है.

पूरी दुनिया में भी एक आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने के साथ ही यह देश की तरफ से बना एक विश्व कीर्तिमान है, जिसे फिलहाल कोई और तोड़ नहीं सकता है. क्योंकि पूरी दुनिया में कहीं पर भी इस स्तर का कोई दूसरा आयोजन नहीं होता है. त्रिवेणी संगम के स्नान करने वालों की संख्या के 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने देश वासियों को बधाई दी है.

सीएम योगी ने X पर लिखा है कि ‘भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है. वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है.

एकता और आस्था के इस ‘महायज्ञ’ में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें!’

बता दें कि शुक्रवार को शाम होने से पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 49 करोड़ 87 लाख तक पहुंच गयी थी. शाम होने पर जब यह संख्या 50 करोड़ के पार हो गयी तो सीएम योगी ने बधाई दी. गुरुवार रात तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, दो बार ट्रायल में हो चुकी सफल लैंडिंग
Next post उत्तराखंड पदक विजेता खिलाड़ी होंगे मालमाल, स्वर्ण पदक को 12 लाख, रजत को 8 और कांस्य पदक को मिलेंगे 6 लाख