देहरादून। गौ ऋषि संत गोपाल मणि महाराज के प्राकट्य दिवस पर मणि महाराज की जन्मस्थली और तपस्थली पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रथम गौ महोत्सव में गौ प्रतिष्ठापीठ का लोकार्पण किया।
उच्च हिमलाय शिखर पर भगवान नागराज की पावन भूमि पर स्थित श्री गोपाल गौलोक धाम चोपड़धाम चिन्यालीसौड़ में प्रथम बार किसी मुख्यमंत्री का पदार्पण हुआ। पंहुचने पर मुख्यमंत्री ने पहले संत गोपाल मणि महाराज को उनके प्राकट्य दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही नागराज धाम को मंदिर माला श्रृंखला में शामिल करते हुए तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का अश्वासन दिया। साथ पट्टी गमरी क्षेत्र के समग्र विकास की घोषणा की जिसमें गोलोक धाम की सड़क और राजकीय इंटर कॉलेज कोटधार गमरी के भवन निर्माण प्रथम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की मूलाधार है गौ का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चैहान, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर जे एन नौटियाल, डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल, कुलानंद नौटियाल, भारतीय गऊ क्रांति मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राम भूषण बिजल्वाण, राष्ट्रीय महासचिव विकास पाटनी, दामोदर पाटनी, राजकुमार अग्रवाल, शूरवीर सिंह मतूड़ा, डॉक्टर सीता जी जुयाल, आचार्य राकेश, बलबीर सिंह पंवार, भारती सेमवाल, मुकेश नौटियाल, शांति नौटियाल सहित गौभक्त, मातृशक्ति एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।