Advertisement Section

परिवार संग सुरकंडा मंदिर पहुंचे सीएम धामी, श्रद्धालुओं के साथ ली सेल्फी, दुकानदारों का जाना हाल-चाल

Read Time:2 Minute, 52 Second

देहरादून, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंन मां सुरकंडा देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. इसी बीच सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ बातचीत कर उनसे यात्रा के संबंध में जानकारी ली. श्रद्धालु अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली.

दुकानदारों से सीएम से की बातचीत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय दुकानदारों से भी वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्वयं सहायता महिला समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित स्थानीय सामग्री की भी खरीदारी की.

उत्तराखंड में पहली बार शीतकालीन यात्रा शुरू
इसी बीच सीएम धामी ने सभी लोगों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड में पहली बार शीतकालीन यात्रा शुरू की गई है, जिसके अच्छे परिणाम नजर आ रहे हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा पर यहां पहुंच रहे हैं.

शीतकालीन यात्रा को लेकर अधिकांश स्थलों पर तैयारियां पूर्ण
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है. राज्य के हर मंदिर का अपना अलग महत्व है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों को शीतकालीन यात्रा हेतु तैयार किया जा रहा है और अधिकांश स्थलों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जिनका असर आज इस श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है.

सीएम धामी ने एक्स पर दी जानकारी
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि रोपवे के माध्यम से जनपद टिहरी में स्थित मां सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए. हमारी सरकार द्वारा किए गए रोपवे के निर्माण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ASI सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, संभल की शाही जामा मस्जिद में मंदिर होने के प्रमाण मिले!
Next post चाइनीज मांझे ने ली हाइड्रा चालक की जान, चपेट में आने से सांस की नली कटी, अस्पताल में तोड़ा दम