प्रयागराज, 23 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ प्रयागराज मेले के दसवें दिन मेला क्षेत्र में अलग ही रौनक देखने को मिली. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पूरे मंत्री मंडल के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे.
महाकुंभ नगर में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और वहां पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ ही मंत्रियों ने भी स्नान किया। सीएम योगी ने स्नान के बाद आरती-पूजन किया। सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है और जय गंगा मइया का उद्घोष हो रहा है। सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बहुत ही प्रसन्न हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।
सीएम योगी ने स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि तत्राभिषेकं यः कुर्यात संगमे शंसितव्रतः। तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।
सादगी के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
त्रिवेणी संगम में सीएम योगी और मंत्रियों ने एक साथ लगातार कई बार डुबकी लगाई. इतना ही नहीं सीएम योगी के मंत्री एक दूसरे पर बच्चों की तरह पानी उछालते हुए नजर आए और सभी ने पवित्र स्नान का खूब आनंद लिया. संगम में अपने मंत्रियों के साथ स्नान के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ ही महाकुंभ में भोजन भी किया. सीएम योगी और पूरे मंत्रिमंडल ने पूरी सादगी के साथ जमीन पर बैठक भोजन किया.
संगम स्नान के बाद किया पूजन
मुख्यमंत्री ने संगम में डुबकी लगाने के साथ पानी की बौछार भी की। स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। पूजन की तस्वीरें भी सीएम ने एक्स के माध्यम से साझा की हैं। सीएम योगी ने लिखा कि आज प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ ‘विष्णुपदी’ माँ गंगा का पूजन-अर्चन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।