देहरादून। शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। गौरतलब है कि शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में गत 3 मार्च से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा था जिसमें सुबह प्रातः 8 बजे से सायं 6 तक नित्य अनुष्ठान होता था जिसमें प्रतिदिन क्षेत्र के लोग यजमान के रूप में प्रतिभा लेते थे। आज प्रातः 7 बजे से ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया था जिसमें सभी देव मूर्तियों को जलाभिषेक करके मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठित करके उनका श्रृंगार किया गया उसके उपरांत हवन और आरती करके भंडारा किया गया। अंत में समिति के द्वारा अनुष्ठान में उपस्थित सभी आचार्य महाजनों का सा सम्मान धन्यवाद करके विदाई की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट व सचिव गजेंद्र भंडारी ने सभी महानुभावों धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल विजय सिंह रावत अनूप सिंह फर्त्याल सुबोध मैठानी सोहन सिंह रौतेला दीपक काला, जयप्रकाश सेमवाल चिंतामणि पुरोहित मंगल सिंह कुटी आदि उपस्थित थे।