Advertisement Section

वैवाहिक कार्यक्रम में विघ्न: लड़का अनुसूचित जाति का होने पर मंदिर में नहीं करने दिया प्रवेश

Read Time:3 Minute, 36 Second

कोटद्वार, 19 मार्च। जिला मुख्यालय की पौड़ी तहसील क्षेत्र के मनियारस्यूं पट्टी के अंतर्गत अनुसूचित जाति की कन्या के विवाह में विघ्न डालने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मंदिर के पुजारी पर गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दाें के प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। वहीं राजस्व पुलिस ने मामले में एससी-एसटी समेत संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।

पांच मार्च को भुवनेश्वरी मंदर में हुई थी शादी
एसडीएम सदर को दिए शिकायती पत्र में कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं पट्टी के कठुड़ गांव निवासी नकुल दास ने बताया कि बीते पांच मार्च को उनकी कन्या का विवाह बेड़गांव निवासी युवक से तय हुआ। नकुल दास की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने बेटी का विवाह आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन सांगुड़ा बिलखेत में आयोजित करवाया। बताया कि जब वे विवाह संपन्न करने को मंदिर विकास मिशन के मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला में पहुंचे तो उसके गेट पर ताला लगा हुआ था।

शादी की भनक लगते ही पुजारी ने मंदिर में लगा दिया था ताला
पूछने पर मिशन के पदाधिकारितयों ने बताया कि सुबह से ही मंदिर के पुजारी व उनके सहयोगियों ने यज्ञशाला में ताला लगाया गया है। आरोप लगाया कि जब पुजारी से ताला खोलने की अपील की गई तो वह नकुल दास के साथ गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दाें पर उतर आए। मामला बढ़ने पर क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने हस्तक्षेप किया और यज्ञशाला का ताला खुलवाया। बताया कि किसी तरह से विवाह संपन्न तो हो गया, लेकिन उन्हें सामाजिक व मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

संगत धाराओं में में मुकदमा दर्ज
उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। साथ ही घटनाक्रम का ज्ञापन सीएम व अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजा है। वहीं पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार उपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शिकायत पर एससी-एसटी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है। सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही घटनाक्रम की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अब यात्रियों को सिर्फ कंफर्म टिकट मुहैया कराने की तैयारी में है रेलवे, अब जितनी सीटें, उतने ही टिकट बेचेगा रेलवे
Next post पहले दिन 1.65 लाख यात्रियों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण, केदारनाथ धाम के लिए हुए सबसे ज्यादा