Advertisement Section

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा की।

Read Time:5 Minute, 10 Second

रुद्रप्रयाग। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा की। धाम पहुंचने पर बद्री-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया। पूर्व सीएम ने तकरीबन आधा घंटे तक बाबा केदार का जलाभिषेक करने के अलावा पूजा-अर्चना की। इसके अलावा भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा एवं देश के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सपरिवार केदारनाथ एवं भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को परिवार सहित बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे। धाम पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वह अपने दोनों बच्चों के अलावा अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ यात्रा पर आये थे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से भगवान केदारनाथ की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया गया, जबकि केदारनाथ के मुख्य पुजारी ने भी उद्वव ठाकरे का स्वागत करते हुये उनकी पूजा-अर्चना कराई। आधा घंटे तक उन्होंने बाबा केदार के गर्भगृह में जलाभिषेक एवं अन्य पूजा-पाठ को संपंन किया। केदारनाथ धाम पहुंचने से पहले उद्धव ठाकरे बद्रीनाथ पहुंचे थे। बद्रीनाथ धाम में भी उन्होंने पूजा-अर्चना संपंन की।

बदरीनाथ एवं केदारनाथ के कपाट बंद होने में लगभग दो सप्ताह समय शेष है। अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ और 17 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया कि अभी भी धामों में तीर्थयात्रियों तथा महत्त्वपूर्ण तथा अति महत्वपूर्ण सख्शियतों का आना जारी है। शुक्रवार को बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी के बीच दिवंगत हिंदू ह्दय सम्राट दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पुत्र महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे ने केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उनके पश्चात पूर्वाहन 11 बजे भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने केदारनाथ के पश्चात बदरीनाथ मंदिर मे दर्शन किये। दिन में देश के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सपरिवार केदारनाथ एवं भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये। इन विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी केदारनाथ एवं बद्रीनाथ दर्शन को पहुंचे।
इस अवसर पर बदरीनाथ में बदरीनाथ केदारनाथ  मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सभी विशिष्ट अतिथि जनों का स्वागत किया तथा रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने प्रसाद भेंट किया। केदारनाथ में कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने अतिथिजनों को दर्शन पश्चात प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त डाॅ बी षणमुगम, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी जोशीमठ  व डिप्टी सीईओ मंदिर समिति कुमकुम जोशी, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, सूचना अधिकारी रवीन्द्र सिंह नेगी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान, मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, अजीत भंडारी, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने वार्ड-10 के पार्षद पति पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए नगर निगम में धरना दिया।
Next post बड़े जिम्मेदारों तक नहीं पहुंची जांच की आंचः डा हरक