Advertisement Section

गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा परिसर में लोकपर्व फुलदेई का भव्य आयोजन

Read Time:3 Minute, 23 Second

गैरसैंण, गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा परिसर में लोकपर्व फुलदेई का भव्य आयोजन हुआ। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशन में जीआईसी भराड़ीसैंण के छात्र-छात्राओं द्वारा विधानसभा भवन के मुख्य द्वार व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सहित मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों की देहली पर रंग-बिरंगे पुष्प डाले गए व उत्तराखंड के चैहुंमुखी विकास व खुशहाली की कामना की गई।

पारंपरिक परिधानों में छात्र-छात्राओं का दल फ्यंूली, बुरांश व अन्य रंग-बिरंगे फूलों से भरी रिंगाल की टोकरियों के साथ सबसे पहले शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के आवास पहुंचा व उनकी देहली पर फूल डाले, उसके बाद शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में यह दल ‘फूल देई, छम्मा देई, चला फुलारी फूलों को सौदा-सौदा फूल बिरोला’ लोकगीत गाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुुंचा और देहली पर फूल डाले। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बच्चों को तिल व गुड़ बांटकर लोक परंपरा का निर्वहन किया। स्पीकर, शिक्षा मंत्री, विधायक कर्णपयाग अनिल नौटियाल व विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा संयुक्त रूप से सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़ा यह पर्व हमारी पहड़ी संस्कृति व परंपरा को जीवित रखे हुए है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा इस पर्व को उत्तराखंड का बाल पर्व घोषित किए जाने के लिए भी निवेदन किया गया। कार्यक्रम को विधायक कर्णप्रयाग योगेंद्र यादव द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला द्वारा किया गया। इसके बाद सभी मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों के आवास पर जाकर उनकी देहली पर फूल डाले गए। कार्यक्रम में अपर निदेशक महाबीर सिंह बिष्ट, निदेशक संस्कृत शिव प्रसाद खाली, संयुक्त निदेशक प्रा. शि. रघुनाथ लाल आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शि. धर्म सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट, प्रख्यात शिकारी लखपत सिंह रावत, प्रधानाचार्य व स्टाफ भराड़ीसैंण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने उत्तराखंड सरकार के बजट को जनता के हित वाला कलयाणकारी बजट बताया
Next post गैरसैंण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया